Zindagi Shayari In Hindi


कभी जो जिंदगी में थक जाओ, तो किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना, क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईट तक उठा कर ले जाते है!




न बदली वक्त की गर्दिश न जमाना बदला, जब सूख गई पेड़ की डाली तो परिंदों ने ठिकाना बदला।




जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है दर्द में अकेला और खुशियों में सारा जमाना है !




ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है, वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।




जिंदगी में मीठा झूठ बोलने से अच्छा है, कड़वा झूठ बोला जाए। इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।




अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है, और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।




ज़िन्दगी के सफ़र में मैंने अब तक तो यही जाना है, ख्वाहिशों का हाथ अक्सर मजबूरियों ने थामा है!




जिंदगी में कभी भी अपने किसी भी हुनर पे घमंड मत करना, क्योंकि… पत्थर जब पानी में गिरता है तो, अपने ही वजन से डूब जाता है..!




अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिये…” क्योकी जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे… और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे….!




मिली थी जिन्दगी किसी के ‘काम’ आने के लिए.. पर वक्त बित रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए..




एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं…




जो आपकी किस्मत मे लिखा है वो भाग कर आएगा और जो किस्मत में नहीं लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा




सड़क कितनी भी साफ हो, धूल तो हो ही जाती है.. इंसान कितना भी अच्छा हो, भूल तो हो ही जाती है




किसी ने क्या खूब कहा है, ज़िन्दगी के सिर्फ दो दिन है, एक दिन आपके हक में होती है, और एक दिन आपके खिलाफ होती है, जिस दिन आपके हक में हो तो कभी अभिमान मत करना, और जिस दिन आपके खिलाफ हो तो थोड़ा सब्र करना।




झूठ भी क्या गजब की चीज़ है, अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है, और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है।



Leave a Comment